Chanakya mainITG 1734001074781

दूसरों से छिपाकर रखें ये 3 राज, जीवन भर रहेंगे खुशहाल 

AT SVG latest 1

16 Dec 2024

By- Aajtak.in

Chanakya 5ITG 1734000890839

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि कुछ बातें करीबी लोगों को भी नहीं बतानी चाहिए.

sad man 3

आचार्य चाणक्य के अनुसार, दूसरों से जो इन बातों को नहीं छिपाता है उसे भविष्य में नुकसान मिल सकता है.

Chanakya New 1ITG 1734001069250

दरअसल, जीवन से जुड़ी कुछ बातें ऐसी होती हैं जो दूसरों तक पहुंच जाए तो जीवन पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. 

Money hd 23ITG 1733311999759

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदमी को पैसे से जुड़े हुए नुकसान का जिक्र कभी किसी से नहीं करना चाहिए.

Money HD 2ITG 1733311991975

अगर कोई आदमी धन संकट में होता है तो उससे लोग दूरी बनाने लगते हैं. ऐसे में आपके बताने से आपको ही नुकसान हो सकता है.

Chanakya 4ITG 1734000897828

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपने मन का दुख भी आदमी को कभी किसी के साथ नहीं साझा करना चाहिए. 

Chanakya 6ITG 1734000903618

चाणक्य के अनुसार, मन का दुख जानकर आपका करीबी भी मजाक उड़ा सकता है, जो आपको कष्ट पहुंच सकता है.

chanakya 4ITG 1734001028426

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी जगह पर आपका अपमान हुआ है तो उसके बारे में कभी किसी को न बताएं.

sad man 2

अपने अपमान के बारे में बताने का आपको ही नुकसान मिल सकता है. इससे आपकी प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है.