परिवार को कर्ज में डुबा देती हैं ये 3 गलतियां, घर में नहीं टिकता है पैसा

23 Mar 2025

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी गलतियां बताई हैं जो एक परिवार को कर्ज में डुबा सकती हैं.

यह गलतियां अगर घर में हो रही हैं तो समझ लीजिए जल्द ही खुशहाली आपके द्वार छोड़कर जाने वाली है.

ऐसे घरों में धन की देवी मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. हमेशा धन की तंगी बनी रहने लगती है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में अगर गलत तरीके से कमाया हुआ धन आता है तो यह अच्छा नहीं होता है.

जिन घरों में गलत जरिए से कमाया हुआ धन आता है, वहां हमेशा आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं. कमाई होने के बावजूद कर्ज होने लगता है.

अगर घर में गलत तरह का धन आता है तो वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. इस तरह के धन में कभी बरकत नहीं होती है.

घर में हर समय कलह का माहौल रहता है तो इससे भी परेशानियां आती हैं. ऐसी जगह से मां लक्ष्मी भी चली जाती हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में हमेशा धर्म-कर्म से जुड़े काम करने चाहिए. भगवान का नाम लेते रहना चाहिए.

अगर घर में ईश्वर का नाम नहीं लिया जाता है तो वहां नकारात्मकता रहती है. आर्थिक परेशानियां सिर पर बनी रहती हैं.