9 Apr 2025
By- Aajtak.in
कुछ आदतें जीवन भर तरक्की नहीं करने देती हैं. ये ऐसी आदतें हैं जो अच्छे भले धनवान को भी सड़क पर ले आती हैं.
अगर किसी व्यक्ति में यह आदतें होती हैं तो वह हमेशा किसी न किसी समस्या में फंसा रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति को कभी कड़वी भाषा का दूसरों के प्रति इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
जिन लोगों की भाषा में मधुरता नहीं होती है, उनके दोस्त भी दुश्मन बनने लग जाते हैं. ऐसा आदमी तरक्की नहीं कर पाता है.
आदमी की कड़वा स्वर ही उसे सफलता पाने से रोक देता है. उसकी भाषा आसान कार्य भी कठिन बनवा देती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, आदमी के अंदर व्यर्थ का धन खर्च करने की आदत भी कभी नहीं होनी चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों में यह आदत होती है, उसके पास हमेशा धन की काफी ज्यादा तंगी बनी रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आदमी के अंदर आलस नहीं होना चाहिए बल्कि उसे मेहनती होना चाहिए.
आलसी आदमी अच्छे मौके भी छोड़ देता है. वहीं मेहनती व्यक्ति पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.