आदमी को लक्ष्य से भटका देती हैं ये 3 बुरी आदतें, कभी नहीं करता है तरक्की

23 march 2025

By- Aajtak.in

इंसान की कुछ आदतें ही उसे सफल नहीं होने देती हैं. ऐसा आदमी अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंचता है.

जिन भी लोगों में यह आदतें होती हैं वह हमेशा किसी न किसी वजह से परेशान रहते हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, आदमी को कभी आलस नहीं करना चाहिए. आलस करना बहुत खराब होता है.

जो इंसान आलस करता है उससे धन की देवी मां लक्ष्मी भी नाराज रहती हैं. ऐसा आदमी तंगहाल रहता है.

आलस की वजह से ही ऐसे मौकों को भी आदमी छोड़ देता जिनमें सफलता हासिल हो सकती थी.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, समय सबसे ज्यादा बलवान होता है. समय की कद्र करना काफी जरूरी है.

अगर कोई व्यक्ति जीवन में समय की कद्र नहीं करता है तो वह कभी सफल नहीं हो पाता है. बनते काम भी बिगड़ जाते हैं.

आचार्य चाणक्य ने मधुर वाणी भी सफलता पाने के लिए काफी जरूरी कही है. मधुरभाषी हमेशा सफल हो जाते हैं.

इसी वजह से चाणक्य सलाह देते हैं कि इंसान को भाषा कड़वी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा आदमी अपना ही नुकसान करवा देता है.