हमेशा खाली रहेगी इन 4 तरह के लोगों की जेब, कभी नहीं होंगे धनवान

15 Mar 2025

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने ऐसे चार लोगों के बारे में बताया है जिनकी जेब में कभी पैसा नहीं रहता है.

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि ऐसे लोगों के पास जीवन भर ही पैसों से जुड़ी परेशानी बनी रहती है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन लोगों से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं जिससे आर्थिक संकट सिर पर बने रहते हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो आदमी साफ सफाई का ध्यान नहीं रखता हो, मैले-गंदे कपड़े पहनता हो, उसकी जेब हमेशा खाली रहती है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस किसी आदमी के दांत गंदे हों, उनमें मैल भरा रहता हो, उनके हाथ में भी धन कभी नहीं टिक पाता है.

चाणक्य के अनुसार, भूख से कुछ ज्यादा ही भोजन करने वाले भुक्कड़ स्वभाव के व्यक्ति की जेब में भी कभी धन नहीं टिकता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो आदमी सूर्योदय से सूर्यास्त तक सोया रहता हो, वह भी धन को लेकर हमेशा परेशान रहता है.

आलसी आदमी अपने आलस की वजह से ही जीवन में सबकुछ खो देता है. अच्छे मौके भी वह आलस में आकर बेकार कर देता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, धन की देवी मां लक्ष्मी को गंदगी और आलस से बैर है. यह सुधार जीवन में काफी जरूरी हैं.