19 july 2025
आचार्य चाणक्य को भारत का महान रणनीतिकार और विद्वान अर्थशास्त्री कहा जाता है. चाणक्य नीति में लिखी बातें आज के दौर में भी लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं.
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में बताया है कि कुछ लोग आजीवन गरीब ही रह जाते हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने किन लोगों के बारे में ये बात कही है.
1. चाणक्य का मानना था कि जो लोग मूर्खों को समझाने में अपना समय बर्बाद करते हैं, वो हमेशा पीछे रह जाते हैं और जीवन में कभी अमीर नहीं हो पाते.
PC: AI Generated
2. चाणक्य का मानना था कि जिन्हें दूसरों पर निर्भर रहने और मांगने की आदत लग जाती है, वो कभी गरीबी के जाल से बाहर नहीं आ पाते हैं.
PC: Getty Image
3. चाणक्य नीति के अनुसार, गंदगी में रहने वाले लोग दरिद्रता का शिकार हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति के घर कभी मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं.
PC: Getty Image
4. जिस आदमी की वाणी में मिठास न हो और जुबान पर हमेशा कड़वे शब्द ही रहते हों, उसके घर से भी माता लक्ष्मी सदैव दूर ही रहती हैं.
PC: AI Generated
5. जो आदमी आलस्य को नहीं त्याग पाता और आज के काम को कल पर टाल देता है, वो पूरी जिंदगी धन के अभाव से जूझता है.
PC: Getty Image
चाणक्य की इन 5 बातों को यदि आपने अपने जीवन में उतार लिया तो आपको कभी धनधान्य की कमी महसूस नहीं होगी.
PC: Getty Image