इंसान को सफल बनाती हैं ये खास आदतें, जीत भी चूमती है कदम

21 June 2025

aajtak.in

आचार्य चाणक्य भारत के महान विचारक थे. उन्होंने अपनी नीतियों से हर क्षेत्र में लोगों का मार्गदर्शन किया है. 

चाणक्य की बातें आज भी पहले समय जितनी उपयुक्त हैं. चाणक्य नीति में जीवन में सफल होने के लिए कई नीतियां बताई गई हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति खुशहाल जीवन जी सकता है.

चाणक्य के अनुसार, कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें हराना आसान नहीं होता है. ऐसे व्यक्ति हर हाल में जीत हासिल करते हैं.

उन्होंने अपनी नीतियों में बताया है कि जो लोग कुछ खास बातें आसानी से समझ जाते हैं,  वे अपने जीवन को सफल बनाते हैं.

चाणक्य नीति के अनुसार, जिन लोगों के जीवन का लक्ष्य तय होता है, वह कभी अपने उद्देश्य से भटकता नहीं है. ऐसे लोग जीवन में सही समय पर सफलता हासिल कर लेते हैं.

जीवन के लक्ष्य का तय होना

जिंदगी में सच्चे दोस्त और दुश्मन की पहचान बेहद जरूरी होती है. चाणक्य के मुताबिक, व्यक्ति को अपने आस-पास के लोगों को ठीक से पहचाना चाहिए.

दुश्मन और दोस्त में फर्क पहचाना

जो लोग अपने मित्र और दुश्मन में फर्क कर लेते हैं, वह जीवन में कभी धोखा नहीं खाते हैं. 

व्यक्ति को इस बात की समझ होना चाहिए कि उसे कहां बोलना चाहिए  और कहां चुप रहना चाहिए. चाणक्य नीति के अनुसार, गलत समय पर बोले गए शब्द व्यक्ति को हरा सकते हैं और सही समय पर बोले गए शब्द इंसान को जिता सकते हैं.

सही समय पर बोलना