Chanakya 4

माता-पिता को बच्चों के सामने कभी नहीं करने चाहिए ये 4 काम

AT SVG latest 1

27 Aug 2024

AajTak.In

Chanakya 3

आचार्य चाणक्य को भारत का सबसे बड़ा अर्थशास्त्री और विद्वान माना जाता है. उन्होने अपने नीति शास्त्र में जीवन में सफलता पाने के नियम बताए हैं.

image

चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में तीन ऐसी बातों का जिक्र किया है जो माता-पिता को अपने बच्चों के सामने कभी नहीं करनी चाहिए.

image

आचार्य चाणक्य के अनुसार, पैरेंट्स को अपने बच्चों के सामने सोच-समझकर ही कर बात करनी चाहिए. आपकी भाषा और बोली में अभद्र आचरण प्रतीत नहीं होना चाहिए.

1. क्रोध-अहंकार

Getty Images

Chanakya 6

अहंकार, द्वेष, क्रोध, अपमान या गाली-गलौच जैसे गैर-मर्यादित मूल्यों से बच्चों को दूर रखें. इससे बच्चों में गलत संस्कार पैदा होंगे और वे कभी अच्छे इंसान नहीं बन पाएंगे.

image

माता-पिता को बच्चों के सामने कभी एक एक-दूसरे का अपमान नहीं करना चाहिए. इससे बच्चों की परवरिश, संस्कार और व्यवहार पर बुरा असर होता है.

2. अपमान

Getty Images

chanakya niti 7

माता-पिता को अपने बच्चों के सामने कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करने वाले माता-पिता बच्चों की नजर में अपने लिए सम्मान भी खो बैठते हैं.

3. झूठ

image

और यदि बच्चों ने ही झूठ बोलने की आदत को स्वीकार कर लिया तो उन्हें अच्छे संस्कार देना माता-पिता के लिए मुश्किल हो जाएगा.

Getty Images

cropped Chanakya artistic depiction

माता-पिता को बच्चों के सामने कभी गलत चीजों का प्रोत्साहन नहीं करना चाहिए. उन्हें शुरुआत से ही सही और गलत के बीच उचित फर्क करना सिखाएं.

4. गलत का बढ़ावा