24 July 2025
aajtak.in
आचार्य चाणक्य एक महान विचारक और राजनीतिज्ञ माना जाता है. उनका मानना था कि जीवन में संयम सबसे बड़ा गुण है.
चाणक्य के मुताबिक अगर इंसान कुछ खास परिस्थितियों में खुद पर काबू न रखे तो उसका पतन निश्चित है.
चाणक्य नीति के अनुसार, आदमी को पांच खास जगहों पर संयम जरूर बरतना चाहिए.
AI Generated
गुस्से में बोले गए शब्द रिश्तों को तोड़ सकते हैं. इंसान का घर वह जगह है जहां सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत होती है. एक क्षण का क्रोध, वर्षों का विश्वास खत्म कर सकता है.
PC: AI Generated
बिना सोचे-समझे किया गया खर्च, दिखावा या निवेश जल्दी ही आर्थिक संकट का कारण बन सकता है. धन तभी टिकता है जब उस पर बुद्धि से नियंत्रण रखा जाए.
PC: Getty Images
जब आप सार्वजनिक जगहों, ऑफिस या सोशल मीडिया पर बोल रहे हों. एक गलत शब्द आपको बदनामी, अपमान और यहां तक कि कानूनी संकट में भी ला सकता है.
PC: AI Generated
जब इंसान अकेलापन महसूस करता है, तब वह भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ सकता है. ऐसे में खुद पर संयम न रखना, मान-सम्मान, रिश्ते और जीवन सब कुछ बर्बाद कर सकता है.
PC: AI Generated
संकट के समय घबराहट या जल्दबाजी इंसान को गलत फैसले की तरफ ले जाती है. ध्यान रहे कि संयम रखने वाला व्यक्ति ही कठिन समय को पार कर सकता है.
PC: AI Generated