4 July 2024
aajtak.in
आचार्य चाणक्य भारत के महान विचारकों में से एक हैं. उन्होंने अपने नीति शास्त्र में जीवन को सफल बनाने की कई बाते बताई हैं.
उन्होंने कुछ ऐसे घरों के बारे में बताया है, जहां रहने वाले लोग सारा जीवन परेशानियों से घिरे रहते हैं. इन लोगों को जीवनभर हासिल तरक्की नहीं होती है.
चाणक्य के अनुसार, ऐसे घरों में मां लक्ष्मी की कृपा भी नहीं बरसती और परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
ऐसे में आइए जानते हैं इन खास घरों के बारे में, जिन्हें धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.
चाणक्य के मुताबिक, जिस घर में मूर्ख लोगों का सम्मान होता है, वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं. ऐसे घरों में सुख-शांति कभी नहीं रहती है और घर के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
जिन घरों में हर वक्त लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, वहां धन कभी नहीं ठहरता है. ऐसी जगह मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. साथ ही परिवार के सदस्य जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं.
मां लक्ष्मी को स्वच्छता प्रिय है. ऐसे में जिस घर में साफ-सफाई नहीं होती, वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. साथ ही मां लक्ष्मी ऐसे घरों से दूर रहती हैं और घर में दरिद्रता वास करती है.