13 May 2025
aajtak.in
आचार्य चाणक्य भारत के महान दार्शनिक, अर्थशास्त्री और रणनीतिकार थे. हजारों साल पहले कहे गए उनके शब्द, आज के दौर में भी उतने ही सटीक और प्रभावशाली हैं.
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. चाणक्य नीति के मुताबिक, अगर आप अपने जीवन में कुछ आदतों को शामिल कर लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, अगर आप धन का अपमान करते हैं और फिजूलखर्चा करते हैं तो ऐसे लोगों के पास धन कभी नहीं टिकता है. इसलिए धन का सदुपयोग करें, बजट बनाएं, बचत करें और समझदारी से निवेश करें.
चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति एकमात्र कमाई के स्रोत पर निर्भर रहता है, वह संकट में सबसे पहले गिरता है. इसलिए आय के विभिन्न स्रोत बनाएं. नई स्किल्स सीखिए ताकि आप विभिन्न स्रोत के जरिए धन कमा सकें.
समय का अपमान करना बहुत गलत है. समय और धन दोनों ही अनमोल हैं. इसलिए जो व्यक्ति का समय का सम्मान करता है, सफलता उसके कदम चूमती है.
गलत लोगों के साथ रहने पर धन और सम्मान दोनों नष्ट हो जाते हैं. इसलिए शराब पीने वाले और फिजूलखर्चा करने वाले लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए.
दैनिक जीवन में होने वाले छोटे-छोटे खर्च का भी हिसाब रखें व फालतू की चीजों में धन खर्च ना करें. इससे आप पैसों की बचत कर सकते हैं.
चाणक्य के अनुसार, समय पर लिया गया निर्णय सफलता की कुंजी है. इसलिए अगर कोई बात आपके हित में है तो निर्णय लेने में देरी ना करें. क्योंकि सफल व्यक्ति को धन की प्राप्ति जरूर होती है और सफल वही होता है, जो सोच-समझकर फैसला करता है.