16 July 2025
आचार्य चाणक्य को भारत का सबसे महान विद्वान और अर्थशास्त्री माना जाता है. चाणक्य के कई विचार आज भी जीवन में लोगों का मार्गदर्शन कर ररे हैं.
चाणक्य नीति में ऐसी कई गुप्त बातें बताई गई हैं, जिन्हें अगर आजमाया जाए तो तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. और आप बड़ी परेशानियों को भी चुटकियों में दूर कर सकते हैं.
1. चाणक्य नीति के मुताबिक, इंसान को हमेशा सोच-समझकर बोलना चाहिए. गलत समय पर कही गई बातें अक्सर लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर देती हैं.
2. अपनी योजनाएं, खामियां और पैसे की जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए. अपनी आर्थिक योजनाओं को गुप्त रखना ही समझदारी है.
3. चाणक्य नीति के मुताबिक इंसान का सबसे बड़ा धन उसका ज्ञान है. पैसा जरूर खत्म हो सकता है, लेकिन ज्ञान नहीं. इसलिए हमेशा सीखने की आदत बनाएं.
जिसके पास ज्ञान होता है, उसे कभी भौतिक सुखों की कमी नहीं होती है. वो सीखते-सीखते आगे बढ़ता जाता है और अपार सफलता हासिल करता है.
PC: Getty Images
4. गुस्सा, लालच और किसी से जलन इंसान को बर्बाद करने के लिए काफी हैं, जिसके नियंत्रण में मन है, उससे शक्तिशाली कोई नहीं है.
PC: AI Generated
5. कहते हैं जैसी संगत, वैसी रंगत. अर्थात जिसकी संगत जैसी होती है वो भी वैसा ही बन जाता है. इसलिए अच्छे लोगों की संगति में रहें. बुरे लोगों की संगत में आने से बचें.
PC: Getty Images