महान विद्वान और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य के विचार आज भी उतने ही व्यावहारिक और प्रासंगिक हैं.
इन सारे विचारों का वर्णन चाणक्य नीति किताब में बखूबी किया गया है.
चाणक्य नीति में कहा गया है कि लोगों को कुछ चीजें हमेशा खुद तक रखनी चाहिए और उसे किसी से भी नहीं कहना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार लोगों को अपने आर्थिक नुकसान की बात किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं बतानी चाहिए.
आर्थिक नुकसान की स्थितिउनके अनुसार जो लोग पैसों की परेशानी दूसरों को बताते हैं, उन्हें मदद की बजाय निराशा ज्यादा हाथ लगती है.
इतना ही नहीं लोग आपकी परेशानी जानकर आपसे दूरी भी बनाने लगते हैं.
चाणक्य के अनुसार लोगों को अपने जीवन साथी से जुड़ी निजी बातों को भी गुप्त रखना चाहिए.
वैवाहिक कलहअगर पति-पत्नी अपने साथी के साथ लड़ाई को दूसरों के साथ साझा करते हैं, तो लोग उनका मजाक उड़ाएंगे.
इतना ही नहीं इसकी वजह से भविष्य में पति-पत्नी के बीच खटास और बढ़ सकती है.
चाणक्य के अनुसार अगर किसी ने आपका अपमान किया है तो इस घटना को अपने तक ही सीमित रखना बेहतर है.
अपने अपमान की बातेंदूसरों को बताने से उनके मन में आपके लिए सम्मान कम हो सकता है.
चाणक्य नीति के मुताबिक अपनी समस्याएं अपने तक ही रखनी चाहिए.
अपनी समस्याएं अपने तक रखेंचाणक्य कहते हैं कि लोगों को आपकी परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है.