11 July 2025
aajtak.in
हर कोई जानता है कि मां लक्ष्मी को धन की देवी और धान्यलक्ष्मी कहा जाता है. अगर मां लक्ष्मी किसी जातक से प्रसन्न हो जाएं तो उस व्यक्ति की झोली खुशियों और संपन्नता से भर जाती है.
PC: AI Generated
वहीं, आचार्य चाणक्य ने भी बताया है कि ऐसे कौन से घर हैं जहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जिन घरों में कोई मूर्ख व्यक्ति नहीं होता, अन्न के भंडार भरे रहते हैं और पति-पत्नी में झगड़ा नहीं होता. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है.
आचार्य चाणक्य के आशय है कि जिस घर में स्त्री का सम्मान हो, कलह न हो और शांति की स्थिति बनी रहती है. वहां मां लक्ष्मी स्वयं आती हैं.
इसलिए कहा जाता है कि अगर देश समृद्धि है तो हमेशा मूर्ख व्यक्ति की जगह, किसी समझदार और गुणवान व्यक्ति का आदर करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अन्न को कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि उसको बुरे समय के लिए बचाकर रखना चाहिए.
इसके अलावा, घर में कभी भी वाद-विवाद का वातावरण नहीं बनने देना चाहिए और न किसी को अपने से छोटा समझना चाहिए.
अगर विद्वानों का आदर होगा, अन्न की प्रचुरता होगी, पति-पत्नी का सद्भाव होगा तो घर में मां लक्ष्मी की कृपा से धन-संपत्ति बढ़ती ही जाएगी.