image

रामनवमी पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय

AT SVG latest 1

4 april 2025

aajtak.in

image

इस बार रामनवमी 6 अप्रैल, रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन श्रीराम के साथ मां दुर्गा की भी उपासना की जाएगी. 

durga puja 7394572 1280ITG 1742702614911

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी मनाई जाती है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की भी उपासना की जाती है.

PTI25 10 2020 000042A 2ITG 1743667094655

वैसे तो, चैत्र नवरात्र नवमी तिथि बहुत ही खास मानी जाती है क्योंकि इस दिन कन्या पूजा भी की जाती है और नवरात्र का समापन होता है.

चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को रामनवमी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. रामनवमी के दिन मध्य दोपहर में भगवान राम का जन्म कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था.

image

ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार रामनवमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन नवमी तिथि के साथ पुष्य नक्षत्र, रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहने वाला है. और इसी दिन चंद्रमा कर्क राशि में विचरण करने वाले हैं. 

तो आइए जानते हैं कि रामनवमी से किन राशियों का अच्छा समय शुरू होने वाला है.

329888 ITG 1743673434628

रामनवमी का पर्व मेष राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है. अच्छे समय की शुरुआत होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और व्यापार में लाभ होगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे और धन संचय में वृद्धि होगी. 

मेष

521835 ITG 1743673450221

रामनवमी कर्क राशि के जातकों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी. नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. अटका हुआ धन मिलने की संभावना है और समाज में प्रतिष्ठा एवं सम्मान प्राप्त होगा.

कर्क

WhatsApp Image 2022 10 09 at 80334 PMITG 1743673469562

रामनवमी धनु राशि के जातकों के लिए सुख और समृद्धि लेकर आएगी. करियर में नए और अच्छे अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे, आय में वृद्धि होगी और परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. 

धनु