28 Mar 2025
aajtak.in
इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च, रविवार से होने जा रही है और इन शुभ दिनों का समापन 6 अप्रैल को होने जा रहा है.
चैत्र नवरात्र के इन 9 दिनों में भक्त मां दुर्गा की उपासना करता है और भक्त उनके नाम के व्रत करते हैं.
इस बार चैत्र नवरात्र बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शुक्र अपनी चाल बदल रहे हैं. शुक्र जब चाल बदलते हैं तो व्यक्ति के जीवन में सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं.
दरअसल, दैत्यों के गुरु शुक्र 1 अप्रैल को सुबह 4:25 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और जिससे कुछ राशियों को लाभ भी होगा.
वृषभ वालों के लिए शुक्र का पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में जाना काफी लकी माना जा रहा है. सारी इच्छाएं पूरी होंगी. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. नई नौकरी प्राप्त होने के अवसर बन रहे हैं.
वृषभ वालों को नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के अवसर बन रहे हैं. कार्यस्थल में बड़ी जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी. मान-सम्मान प्राप्त होगा. व्यापार में अच्छा खासा लाभ होगा. और पैसों की बचत भी कर पाएंगे.
शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन मकर वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. धन के मामले में अत्यधिक लाभ मिलेगा. जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी. करियर क्षेत्र में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी.
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से कुंभ वालों को तगड़ा मुनाफा होने जा रहा है. नया बिजनेस आरंभ करेंगे. बिजनेसमैन तरक्की पाएंगे. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी.
कुंभ वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान प्राप्त होगा. पद-प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी.