26 Mar 2025
aajtak.in
इस बार नवरात्र 30 मार्च 2025 से शुरू होगी. नवरात्रि से एक दिन पहले ही शनि मीन राशि में गोचर करने वाले हैं.
यानी मां दुर्गा के आगमन के वक्त ही शनि अपनी चाल बदलेंगे. शनि मीन राशि में करीब 30 साल बाद जा रहे हैं.
इस दिन मीन राशि में शनि के साथ सूर्य, बुध, शुक्र और राहु की युति होने जा रही है जिससे पंचग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि नवरात्र से ठीक पहले बनने जा रहे पंचग्रही योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
नवरात्र के शुभ अवसर पर शनिदेव वृषभ राशि के जातकों पर अपनी विशेष कृपा बरसाएंगे. कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. नौकरी में तरक्की और लाभ मिलने की प्रबल संभावना है.
नवरात्र के अवसर पर शनि देव मिथुन राशि के जातकों को विशेष लाभ देंगे. आय में वृद्धि होगी, व्यवसाय में बड़ा लाभ मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और शनिदेव का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होगा.
नवरात्र पर बनने वाला शनि का दुर्लभ योग कन्या राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित होगा. व्यापार में सफलता मिलेगी.
धनु वालों के लिए नए कार्य की शुरुआत के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा.
शनि की स्थिति कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी. यह समय सुखद रहेगा, अटके हुए धन की प्राप्ति होगी और कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी.