महाष्टमी पर आज रात जरूर करें अष्टलक्ष्मी की पूजा, घर में पैसों का लग जाएगा अंबार

5 Apr 2025

Aajtak.in

चैत्र नवरात्रि में महाअष्टमी का विशेष महत्व है. महाअष्टमी के दिन मां अष्टलक्ष्मी की पूजा से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं.

इस साल चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी तिथि 5 अप्रैल यानी आज है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी की आराधना के लिए रात का समय सबसे शुभ माना गया है. इस दिन रात्रि 9 से 10 बजे के बीच साफ कपड़े धारण कर विधिपूर्वक पूजा करें.

पूजा स्थल पर गुलाबी कपड़ा बिछाकर श्रीयंत्र और मां अष्टलक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें. 

मां के समक्ष 8 घी के दीपक जलाएं और अष्टगंध से श्रीयंत्र व अष्टलक्ष्मी को तिलक करें. साथ ही लाल गुड़हल के फूलों की माला अर्पित करें.

इसके बाद अष्टलक्ष्मी के बीज मंत्र "ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा.." का एक माला जाप करें. 

पूजन के बाद आठों दीपकों को घर की आठ दिशाओं में स्थापित करें. यह करने से घर में सकारात्मकता बढ़ जाती है.

माना जाता है कि इस उपाय से हर समस्या का समाधान हो जाता है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

अगर आप अपने जीवन में धन, समृद्धि और सुख-शांति चाहते हैं, तो चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर अष्टलक्ष्मी पूजा अवश्य करें.