चैत्र नवरात्र पर रहेगी खरमास की छाया, घटस्थापना के लिए मिलेगा सिर्फ इतना मुहूर्त  

24 Mar 2025

aajtak.in

नवरात्र के 9 दिन बहुत ही खास माने जाते हैं. नवरात्र में साधना करने से हर मनोकामना पूरी की जा सकती है.

नवरात्र के 9 दिनों में अलग-अलग शक्तियां प्रवाहित होती हैं. साथ ही नवरात्र में नवग्रहों से संबंधित समस्या भी दूर की जा सकती है.

इस बार नवरात्र 30 मार्च से शुरू होगी और इन शुभ दिनों का समापन 6 अप्रैल 2025, रविवार को होगा.

नवरात्र के दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माने जाते हैं जिसमें कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है.

लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्र में खरमास की अशुभ छाया रहने वाली है. 

दरअसल, खरमास का प्रारंभ 14 मार्च से हुआ था और इनका समापन 14 अप्रैल को होगा यानी तब तक सभी शुभ कार्य निषेध रहेंगे.

पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, सूर्य मीन राशि में 14 अप्रैल तक रहेगा तब तक नवरात्र के इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य या मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता है.

शुभ कार्यों की मनाही

हालांकि, सभी धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं, जैसे- पूजा पाठ, जप-तप और ईश्वर का स्मरण आदि

घटस्थापना का शुभ मुहर्त 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और यह मुहूर्त सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. 

घटस्थापना का मुहूर्त

इसके अलावा, आप चाहें तो अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 मिनट से लेकर 12:50 मिनट तक रहेगा.