21 Mar 2025
aajtak.in
इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से होने वाली है. और उसी दिन से हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2082 की भी शुरुआत होने जा रही है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्र चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है.
लेकिन, इस बार नवरात्र कितने दिनों की है इस बात को लेकर असमंजस में हैं. तो आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्र कितने दिनों की हैं.
पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस बार चैत्र नवरात्र 9 की जगह 8 दिनों की हैं. यानी चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी.
नवरात्र के इन 8 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की उपासना की जाएगी. दरअसल, इस बार द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन यानी 31 मार्च को पड़ रही है. ज्योतिष शास्त्र में नवरात्र की तिथियों का घटना शुभ नहीं माना जाता है.
तो चलिए जानते हैं कि इस बार कलश स्थापना का क्या मुहूर्त रहेगा.
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और यह मुहूर्त सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
अगर आप इस मुहूर्त में कलश स्थापना नहीं कर पाए हैं तो आप चाहे अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 मिनट से लेकर 12:50 मिनट तक रहेगा.