चैत्र नवरात्रि में कलशस्थापना के लिए 50 मिनट सबसे ज्यादा शुभ, तुरंत नोट कर लें खास मुहूर्त

22 Mar 2025

aajtak.in

इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च, रविवार से शुरू हो रही है और तिथि का समापन 6 अप्रैल, रविवार को होगा. 

चैत्र नवरात्रि इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस चैत्र नवरात्रि बहुत ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है.

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग से होने जा रही है. जिससे चैत्र नवरात्रि का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

वहीं, नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि की शुभ तिथि से होता है. और उसी के साथ घटस्थापना भी की जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल घटस्थापना के लिए 50 मिनट का सबसे शुभ मुहूर्त मिलने वाला है.

इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर यह मुहूर्त सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. कलशस्थापना के लिए 4 घंटे 08 मिनट का समय.

घटस्थापना का मुहूर्त

वहीं, ज्योतिषियों की मानें, अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्थापना करना बहुत ही शुभ माना जाता है. 30 मार्च को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 मिनट से 12:50 मिनट तक रहेगा.

50 मिनट सबसे ज्यादा शुभ

कलश स्थापना के लिए ये 50 मिनट सबसे ज्यादा उत्तम माने जा रहे हैं. और इसमें घटस्थापना करने से सभी इच्छाएं पूरी होंगी.

घटस्थापना के लिए एक कलश में गंगाजल, सिक्का, रोली और दूर्वा, डालकर उसे स्थापित करें. कलश पर आम के पत्ते बाधें. फिर ऊपर से कलावा बंधा एक नारियल रखें.

घटस्थापना विधि