24 Mar 2025
aajtak.in
30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है और इसका समापन 6 अप्रैल को होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्र चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है.
चैत्र नवरात्र के साथ ही हर साल हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. नवरात्र का समय बहुत ही शुभ माना जाता है.
इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत खरमास से होने जा रही है और खरमास की शुरुआत 14 मार्च से हुई थी और ये पूरे 14 अप्रैल तक चलेंगे.
जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास की शुरुआत होती है और जब सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे तब खरमास की समाप्ति होगी.
तो आइए जानते हैं कि खरमास में शुरू होने जा रही चैत्र नवरात्रि से किन राशियों को सावधान रहना होगा.
खरमास से वृषभ वालों को धन की हानि हो सकती है. दांपत्य जीवन में टकराव हो सकता है. आर्थिक नुकसान हो सकता है. सभी फैसले सोच समझकर लें.
साथ ही, वृषभ वालों को वाणी पर संयम रखना होगा. कार्यक्षेत्र में विवाद हो सकता है. धन से संबंधित समस्या हो सकती है, खर्चें बढ़ सकते हैं. प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
खरमास से कन्या वालों को गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों की सेहत खराब हो सकती है जिससे मानसिक तनाव हो सकता है.
कन्या वालों की कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अशुभ है. कोर्ट कचहरी के मामलों में नुकसान हो सकता है.