नवरात्रि पर बुध होंगे मीन राशि में वक्री, इन राशियों को करना पड़ेगा आर्थिक तंगी का सामना 

नवरात्रि इस बार 9 मार्च, मंगलवार को मनाई जाएगी. उसी दिन बुध रात 10 बजकर 2 मिनट पर मीन राशि में वक्री अवस्था में आएंगे. 

बुध को बुद्धि और शिक्षा का कारकग्रह माना जाता है. जल्द ही बुध मीन राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे. 

ज्योतिषियों की मानें तो, नवरात्रि के दिन बुध का मीन राशि में वक्री होना बहुत ही अशुभ माना जा रहा है. जो कुछ राशियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. 

ग्रहों के वक्री होने से उनके परिणाम बदल जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे उसके परिणाम उल्टे हो जाते हैं. जैसे राहु और केतु हमेशा वक्री रहते हैं. 

बुध जब भी वक्री अवस्था में प्रवेश करते हैं तो जातक को धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही सेहत से जुड़ी परेशानियां भी होती हैं. 

तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि पर बुध के मीन राशि में वक्री होने से किन राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. 

बुध के वक्री होने से मेष वाले धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करेंगे. लेनदेन से सावधान रहें. पैसों से जुड़ी परेशानी आ सकती हैं. खर्चों पर भी नियंत्रण रखें. 

मेष

बुध के वक्री होने से सिंह वाले आर्थिक समस्याओं का सामना करेंगे. हर कार्य में बजट बना कर चलें. इस समय उधार ना लें. तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है.  

सिंह

बुध के वक्री होने से कन्या वालों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा. स्वास्थ्य पर ज्यादा खर्चा हो सकता है. यात्रा करने से बचें. आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

कन्या

बुध की वक्री स्थिति मकर वालों के लिए प्रतिकूल रहने वाली है. खर्चे बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएंगे और इन पर कंट्रोल रख पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. 

मकर