By: Aaj Tak

नवरात्रि में घर ले आएं ये 5 चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा


आज से चैत्र नवरात्रि का महापर्व शुरू हो चुका है. अब अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के स्वरूपों की उपासना होगी.


कहते हैं कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में कुछ शुभ चीजें घर लाने से बड़ा लाभ होता है. ये चीजें धन को चुम्बक की तरह घर में खींचती हैं.


श्रीफल को लघु नारियल भी कहते हैं. ये सामान्य नारियल से छोटा होता है. जिन घरों में श्रीफल होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.

श्रीफल


कछुए को भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि घर में धातु का कछुआ रखने से धन से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती हैं.

धातु का कछुआ


गोमती चक्र गोमती नदी में चक्र की आकृति में पाए जाने वाला एक पत्थर है. इसे घर में रखने से आर्थिक संपन्नता को कभी बुरी नजर नहीं लगती.

गोमती चक्र


अगर आपके घर में रुपये-पैसे की तंगी रहती है तो आप अपने घर के मंदिर में कमलगट्टे की माला लाकर रख लीजिए.

कमलगट्टे की माला


कहते हैं कि कमलगट्टे की माला से धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं. इस माला के साथ अपने इष्टदेव का नाम 108 बार जपें.


घर में धातु पिरामिड रखने से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है. आप पीतल या ताम्बे का पिरामिड खरीदकर घर ला सकते हैं.

धातु का पिरामिड