नवरात्रि की 22 मार्च से शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
नवरात्रि के दौरान उपाय करना सबसे कारगर माना जाता है. मान्यता के अनुसार, माता रानी हर मनोकामना पूरी करती हैं.
आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनसे आप खुद का घर खरीद सकते हैं.
नवरात्रि में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उसके बाद घर की शुद्धि करें और मां दुर्गा की आराधना करें. जिससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. इससे घर खरीदने के योग बनेंगे.
नवरात्रि में मिट्टी से बना खरीदकर लें आएं. उस मकान को माता के पास रखें और उसकी पूजा करें.
नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाना सबसे फलदायी माना जाता है. उससे घर में बरकत आती है.
नवरात्रि के दौरान पान के पत्ते के ऊपर केसर रखकर मां दुर्गा को चढ़ाना चाहिए. साथ ही मां दुर्गा का पाठ करना चाहिए. इससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाती है.
पान के पत्ते के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां डालकर मां दुर्गा को अर्पित करनी चाहिए. इससे घर में पैसा टिकेगा.
पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा को अर्पित करना चाहिए. इससे व्यापार में बढ़ोतरी मिलेगी और घर खरीदने की ज्यादा संभावना बनेगी.