19 July 2025
Aajtak.in
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर-इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा ने करीब चार साल की शादी के बाद 2025 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया था.
दोनों के तलाक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों ने 5 फरवरी 2025 को आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी.
Dhanashree Verma Instagram Photo
हाल ही में फेस रीडर एकता देसाई ने एक पॉडकास्ट में इस जोड़ी के अलग होने को लेकर अपनी राय दी है.
Ekta Desai Facereader Facebook Photo
उन्होंने दावा किया कि उनके अलग होने का करण खुद युजवेंद्र चहल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "युजवेंद्र चहल चीटर नहीं हैं, लेकिन उनके और धनश्री के बीच ईगो क्लैश हुआ है.
Dhanashree Verma Instagram Photo
फेस रीडर एकता देसाई का दावा है कि धनश्री बहुत इमोशनल हैं. ये उनकी नाक और आंखों को देखकर समझ आता है. उनकी नाक सिरे से थोड़ी घुमावदार है.
Dhanashree Verma Instagram Photo
फेस रीडर ने आगे कहा कि अगर दोनों के बीच इतना टकराव नहीं होता, तो धनश्री चहल के लिए बहुत लकी साबित हो सकती थीं.
Dhanashree Verma Instagram Photo
फेस रीडर के मुताबिक अगर ये दोनों दोबारा साथ आते हैं, तो बहुत अच्छी जोड़ी बन सकती है. लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है.
Dhanashree Verma Instagram Photo
फिलहाल चहल की निजी जिंदगी अभी भी चर्चा में है. इस बारे में एकता देसाई ने कहा कि यह भी संभव है कि चहल की जिंदगी में फिलहाल कोई और लड़की हो. ऐसी चर्चाएं हैं कि युजवेंद्र आरजे महविश को डेट कर रहे हैं,