21 apr 2025
aajtak.in
मथुरा और वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों के जीवन की समस्याएं दूर करते हैं.
हर कोई ये भी जानता है कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हैं, फिर भी उन्होंने अपने आप को ईश्वर के नाम समर्पित कर दिया है.
हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि किडनी खराब होने पर भी ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है.
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, ' महापुरुषों को बड़े-बड़े कष्टों से जूझना ही पड़ता है. हर कोई इस तरह का कष्ट नहीं भोगता है.'
'जिनके द्वारा जगत का कल्याण लिखा होता है उन्हीं को इस तरह के कष्टों को भोगना पड़ता है. जो लाखों लोगों का कल्याण करने का सामर्थ्य रखते हैं, वह दूसरों के प्रारब्धों को भोग कर अपने शरीर को कष्ट देते हैं.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'दुनिया में ऐसे भी पापी लोग हैं जो जितना मर्जी पाप कर लें लेकिन उनको किसी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है.'
'लेकिन जिनके द्वारा लाखों लोगों का कल्याण हो रहा है, उनके लिए एक-एक कदम चलना मुश्किल होता है. क्योंकि यही भगवान की लीला है.