5 may 2025
aajtak.in
हिंदू धर्म में चंदन को बहुत ही पवित्र माना जाता है. साथ ही, इसका प्रयोग पूजा-अर्चना में भी किया जाता है.
चंदन का तिलक लगाने से मस्तक में एकाग्रता बढ़ती है और नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा भी होती है.
वहीं, सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी बताया कि एक ऐसा चंदन है जिसको मस्तक पर लगाने से भगवान मरने से पहले एक बार गले लगते हैं.
साथ ही, उस चंदन को लगाने से घर अन्न-धन से भरा रहता है और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है और वो है हरि चंदन.
हरि चंदन भगवान विष्णु को लगाए जाने वाला चंदन होता है. साथ ही, यह चंदन भगवान कृष्ण के मस्तक पर भी लगाया जाता है.
माना जाता है कि हरि चंदन मस्तक पर लगाने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और श्रीहरि प्रसन्न भी होते हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, जब घर में तुलसी के क्यारे में तुलसी सुख जाती है और फिर उसकी जड़ को धोया जाता है.
जड़ को धोने के बाद, उस जड़ को पानी में घिसकर उसमें हल्दी कुमकुम डालकर जो चंदन तैयार किया जाता है यानी तुलसी की जड़ से जो चंदन हुआ है उसे ही हरि चंदन कहते हैं.