शनि के बाद बुध की चाल उल्टी, 18 जुलाई से इन 3 राशियों को हो सकता है बंपर लाभ

16 July 2025

Credit: Pixabay

वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि का कारक माना जाता है. माना जाता है कि अगर कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत है तो व्यक्ति व्यापार में भी लाभ और तरक्की पाता है.

Credit: AI Generated

समय समय बुध राशि परिवर्तन करते हैं, वक्री चाल भी चलते हैं और उदय भी होते हैं जिसका सीधा असर सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है.

Credit: AI Generated

13 जुलाई को शनि देव वक्री हुए थे. अब 18 जुलाई को बुध सुबह 9:45 पर कर्क राशि में वक्री होने वाले हैं और 11 अगस्त तक इसी स्थिति में रहेंगे. 

Credit: Pixabay

बुध लगभग 25 दिनों के लिए वक्री होते हैं जिसका प्रभाव लोगों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप दोनों से पड़ता है.

Credit: AI Generated

तो अब जानते हैं कि बुध के कर्क राशि में वक्री होने से किन राशियों को तगड़ा लाभ होने वाला है.

Credit: AI Generated

बुध के वक्री होने से कन्या वालों को लाभ होगा. कर्क वाले बिजनेस में तगड़ा फायदा पाएंगे. सेहत और रिश्ते बहुत ही अच्छे रहेंगे. इसके अलावा, सभी लीगल से जुड़े मुद्दों में भी फायदा होगा.

कन्या

Credit: AI Generated

बुध तुला वालों के दसवें घर में वक्री होगा. बुध की यह स्थिति तुला वालों के लिए अच्छी मानी जा रही है. प्रमोशन हो सकता है. सभी सपने पूरे होंगे. समाज में भी सम्मान मिलेगा.

तुला

Credit: AI Generated

कुंभ वालों के लिए बुध की वक्री स्थिति अच्छी मानी जा रही है. मेहनत से किए गए कार्यों में परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे. इस दौरान महादेव को गंगाजल चढ़ाने से भी फायदा होगा.

कुंभ

Credit: AI Generated