Budh Puja 1 2400

22 अक्टूबर को बुध होंगे उदय, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत

AT SVG latest 1

21 oct 2024

aajtak.in

c5e2adf4 58fb 4c99 80ca c4d4eba566a1

22 अक्टूबर को बुध तुला राशि में उदय होने जा रहे हैं, जिसका समय शाम 6 बजकर 58 मिनट रहेगा.

gac31207e9 1729332915

ग्रह गोचर के अलावा वक्री, मार्गी, अस्त और उदित भी होते हैं. जिसका प्रभाव जातक के जीवन पर भी पड़ता है.

g677f785a5 1729333420

बुध के उदित अवस्था में प्रवेश करते ही कुछ राशियों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा और जीवन में पैसे के अंबार लग जाएंगे. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

WhatsApp Image 2022 10 09 at 80335 PM 1 1

बुध का उदय मिथुन राशि वालों को हर कार्य में कामयाबी दिलाएगा. नौकरी प्रगति पर है, साथ ही नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति की मजबूती से लाभ प्राप्त होगा. पार्टनर के साथ रिश्तों में भी सुधार होगा.

मिथुन

WhatsApp Image 2022 10 09 at 80335 PM

बुध का उदय होने से सिंह राशि वाले सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी पाएंगे. पर्याप्त धन कमाएंगे. बचत करने में भी कामयाबी प्राप्त होगी. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में तरक्की होगी.

सिंह

WhatsApp Image 2022 10 09 at 80332 PM 1

बुध का उदय कन्या वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. आत्मविश्वास बढ़ने लगेगा. कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे स्थिति बढ़िया हो जाएगी. बिजनेस में रिटर्न पाएंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. 

कन्या

WhatsApp Image 2022 10 09 at 80334 PM 2

बुध के उदय से तुला वालों की रुचि नए विषयों में बढ़ेगी. पसंदीदा नौकरी लग सकती है. पैसों से जुड़े कार्यों में कामयाबी मिलेगी. भाग्य का साथ मिलेगा.

तुला

WhatsApp Image 2022 10 09 at 80335 PM 2

बुध का उदय मकर वालों को लाभ करवाएगा. व्यावसायिक साझेदारी अच्छी रहेगी. धन की बचत करने में कामयाबी हासिल होगी. सभी के साथ रिश्तों में अच्छा तालमेल बिठाएंगे.

मकर