रक्षाबंधन पर बुध देवता होंगे उदय, इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय

3 Aug 2025

Photo: AI Generated

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.

PC: Pixabay

इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं.

Photo: AI Generated

वहीं, ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन बुधदेवता कर्क राशि में उदय होने जा रहे हैं.

Photo: AI Generated

दरअसल, 24 जुलाई को बुध ग्रह चंद्र की राशि कर्क में अस्त हुए थे और अगस्त की शुरुआत में बुधदेवता रक्षाबंधन के दिन कर्क में उदित अवस्था में चले जाएंगे. 

Photo:Pixabay

ज्योतिषियों के अनुसार, बुध देवता को बुद्धि, शिक्षा, व्यापार और एकाग्रता का कारक माना जाता है. माना जा रहा है कि रक्षाबंधन के दिन बुध के कर्क राशि में उदित होने से कई राशियों को फायदा और लाभ भी होगा.

Photo: Getty Image

बुध का उदित होना मेष राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा. व्यवसाय में प्रगति होगी. रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता और अधिक लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी.

मेष

Photo: Pixabay

नौकरी और पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं. सरकारी क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को विशेष लाभ मिलेगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान में वृद्धि होगी.  परिवार के साथ आपके रिश्ते और भी मजबूत होंगे.

मिथुन

Photo:Pixabay

आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी और रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. व्यवसाय में वृद्धि और मुनाफा बढ़ेगा. साझेदारी से भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

कन्या

Photo: AI Generated