1 July 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जितने भी बड़े ग्रह हैं वे सभी गोचर के साथ साथ सूर्य देवता के चक्कर भी लगाते हैं जिसको क्रांतिवृत्त के नाम से जाना जाता है.
वहीं, 4 जुलाई को बुध भी अपनी दिशा में परिवर्तन करने वाले हैं. दरअसल, इस दिन बुध उत्तर दिशा से दक्षिण की ओर मुड़ जाएंगे, जिसके कारण बुध की इस अवस्था को 'दक्षिणमार्गी होना' कहा जा रहा है.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध को बुद्धि, वाणी, तर्क और व्यापार के कारक माने जाते हैं. बुध जब भी कुंडली में मजबूत होते हैं तो उससे जातक को लाभ ही लाभ मिलता है.
चलिए जानते हैं कि बुध के दक्षिणमार्गी होने से किन राशियों को लाभ होगा.
बुध के दिशा बदलने से वृषभ विदेश में नौकरी और शिक्षा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आप सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल होंगे.
बुध की दिशा बदलने से कर्क वालों की स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. ज्यादा धन आने से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को भी फायदा होगा.
जीवनसाथी के साथ संबंध और मजबूत होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. करियर और व्यवसाय में आपका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा, जिससे आपके व्यवसाय में प्रगति और उन्नति होगी.
आप परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करेंगे और मित्रों का साथ मिलेगा. व्यापार में सफलता और ऊंचाइयां हासिल होंगी. साथ ही, वैवाहिक जीवन सुखद और आनंदमय रहेगा.
आपका नौकरी और करियर में प्रदर्शन अच्छा रहेगा. अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. रिश्तों में मजबूती और सुधार आएगा. साथ ही, यह समय प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अनुकूल है.