Budh Puja 1 2400

बुध का मिथुन राशि में गोचर आज, ये 5 राशियां हो सकती हैं मालामाल

By Aajtak.in

AT SVG latest 1
Mercury Getty

ग्रहों के राजकुमार बुध 24 जून यानी आज दोपहर करीब 12.35 बजे स्वराशि मिथुन में गोचर करने वाले हैं. बुध यहां 8 जुलाई तक रहेंगे.

surya rashi parivartan in october effects in bengali surya gochar in tula rashi sun transit sixteen nine

मिथुन राशि में सूर्य देव पहले से विराजमान हैं, इसलिए दोनों की युति से बुधादित्य योग का भी निर्माण होने जा रहा है.

ga49632219 1687346418

ज्योतिषविदों का कहना है कि मिथुन राशि में बुध का गोचर 5 राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है.

वृषभ- नौकरीपेशा लोगों के लिए यह अवधि बेहद शुभ हो सकती है. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट जैसे योग बनते दिख रहे हैं. सेहत में सुधार होगा.

मिथुन- लेखन, कला या मीडिया से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है. करियर में तरक्की के आसार दिख रहे हैं.

सिंह- सिंह राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है. आय के स्रोत बढ़ सकते हैं. निवेश से लंबे समय तक लाभ मिलेगा.

कन्या- करियर-कारोबार में तरक्की देखने को मिल सकती है. घर में कोई शुभ या मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. 

तुला- कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा. कोई मुनाफे की डील हाथ लग सकती है. दांपत्य जीवन में मधुरता  बढ़ेगी.