12 May 2025
aajtak.in
आज बुद्ध पूर्णिमा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.
इस बार बुद्ध पूर्णिमा बहुत ही शुभ मानी जा रही है क्योंकि आज सूर्य और मंगल दोनों ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है.
दरअसल, 11 मई यानी कल सूर्य कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और आज मंगल अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
बुद्ध पूर्णिमा पर इन दोनों ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही विशेष माना जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि मंगल और सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
इस समय मेष वालों के जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ेगी.
वृषभ वालों के लिए मंगल सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही खास माना जा रहा है. आर्थिक लाभ हो सकता है. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है.
कन्या वालों को किस्मत का साथ मिलेगा. मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. इसके साथ ही नौकरी परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं.
तुला वालों के लिए भी समय बहुत ही शुभ माना जा रहा है. तरक्की के योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन मिल सकता है. किसी नए कार्य में रुचि बढ़ेगी. सीनियर्स का साथ प्राप्त होगा.