10 May 2025
aajtak.in
इस साल बुद्ध पूर्णिमा 12 अप्रैल, सोमवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.
बुद्ध पूर्णिमा को वेसाक के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था.
क्योंकि यह पूर्णिमा का दिन है इसलिए इस दिन गौतम बुद्ध के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी उपासना की जाएगी.
वहीं, ज्योतिषियों की मानें तो, बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
तो चलिए जानते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन कहां और किस मुहूर्त में दीया जलाना चाहिए.
बुद्ध पूर्णिमा का दिन स्नान और दान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन गोधूली बेला में दीपक जलाना शुभ होता है.
गोधुली वेला में आप घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाएं. इससे धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. कहते हैें कि उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और धन कुबेर का वास होता है.
इस दिन गोधूलि मुहूर्त शाम 7 बजकर 02 मिनट से लेकर 7 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
शास्त्रों में गोधूलि बेला में पूजा पाठ करना और मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. इस बेला को मंगलबेला भी कहा जाता है.