हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है.
इस बार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई, गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन श्रीहरि, मां लक्ष्मी और भगवान बुद्ध की उपासना की जाती है.
इस बार बुद्ध पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शनि कुंभ राशि में शश राजयोग का निर्माण करने जा रहे हैं.
बुद्ध पूर्णिमा पर शनि का यह योग बहुत ही खास माना जा रहा है तो आइए जानते हैं कि शनि शश राजयोग बनाकर किनकी दिक्कतें कम करेंगे.
बुद्ध पूर्णिमा शनि की कृपा से मेष वालों का अच्छा समय शुरू होगा. अचानक धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मान सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में अच्छा लाभ होगा. व्यापारियों को भी लाभ होगा.
बुद्ध पूर्णिमा पर शश योग वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. निवेश से फायदा होगा. पदौन्नति प्राप्त होगी. परिवार में खुशियों आएंगी.
बुद्ध पूर्णिमा पर सिंह वालों पर शनि अपनी कृपा दृष्टि बरसाएंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखें. लाभ ही लाभ होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे.
बुद्ध पूर्णिमा पर शनि का शश योग कुंभ में ही बनेगा. कुंभ पर साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होगा. निवेश से लाभ होगा. वाणी से लोग प्रसन्न होंगे. गुड न्यूज मिल सकती है.