19 Aug 2025
Photo: AI Generated
भाद्रपद मास का बुध प्रदोष व्रत 20 अगस्त यानी आज है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के साथ, उनके लिए व्रत रखा जाता है.
Photo: AI Generated
पंचांग के अनुसार, हर महीने की दोनों कृष्ण और शुक्ल पक्ष को यह व्रत रखा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत की पूजा विशेषरूप से प्रदोष काल में की जाती है.
Photo: AI Generated
कहते हैं कि जो लोग प्रदोष व्रत में महादेव का पूजन पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं, उनका जीवन खुशियों से भरा रहता है.
Photo: AI Generated
तो चलिए जानते हैं कि बुध प्रदोष व्रत पर कल किस मुहूर्त में भगवान शिव का पूजन करना शुभ है.
Photo: AI Generated
बुध प्रदोष व्रत की त्रयोदशी तिथि 20 अगस्त यानी आज दोपहर 1:58 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 21 अगस्त को दोपहर 12:44 मिनट पर होगा.
Photo: AI Generated
बुध प्रदोष व्रत का पूजन मुहूर्त आज शाम 6 बजकर 56 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. यानी पूजन की अवधि 2 घंटे 12 मिनट की रहेगी.
Photo: AI Generated
प्रदोष व्रत में सुबह स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें और भगवान शिव का स्मरण करें. इसके बाद शिवजी की मूर्ति, शिवलिंग या फिर चित्र को किसी स्वच्छ स्थान पर स्थापित करें. पूजा में गंगाजल, बेलपत्र, अक्षत, दूर्वा, धतूरा, पंचामृत, दूध, दही, शहद, घी, चंदन, धूप-दीप और फल-फूल अवश्य रखें.
Photo: AI Generated
फिर, पूजा के दौरान ‘ऊं नमः शिवाय’ का जाप करें या महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें. इसके बाद दीप और धूप जलाकर शिवजी की आरती करें.
Photo: AI Generated