19 Aug 2025
Photo: AI Generated
भोलेनाथ के सबसे शुभ और खास व्रतों में से एक है प्रदोष व्रत. प्रदोष व्रत के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की उपासना की जाती है.
Photo: AI Generated
बुध प्रदोष व्रत 20 अगस्त यानी कल रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को प्रदोष व्रत मनाया जाएगा.
Photo: AI Generated
माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के नाम का व्रत रखने से हर इच्छा पूरी होती है और साथ ही भोलेनाथ का आशीर्वाद भी बना रहता है.
Photo: AI Generated
ज्योतिषियों की मानें तो, बुध प्रदोष व्रत पर कुछ गलतियां करने से आपको सावधान रहना होगा, जो कुछ इस प्रकार है.
Photo: AI Generated
प्रदोष व्रत हमेशा सूर्यास्त के समय से लेकर रात्रि में 'प्रदोष काल' में किया जाता है. कई लोग पूरे दिन उपासना करते हैं, लेकिन इस व्रत की असली महत्ता प्रदोष काल में पूजा करने से ही पूरी होती है.
Photo: Pixabay
इस दिन क्रोध या झगड़ा करना अशुभ माना जाता है. कई लोग व्रत तो रखते हैं लेकिन दिनभर गुस्से में रहते हैं.
Photo: AI Generated
इसके अलावा, प्रदोष व्रत के दिन सात्विक आहार की ग्रहण करना चाहिए. तामसिक जैसे लहसुन, प्याज और मांस से बने भोजन से दूर रहें.
Photo: AI Generated
इस दिन शिवजी की पूजा से पहले घर और पूजा स्थान को स्वच्छ रखना जरूरी है. गंदे स्थान पर की गई शिव पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है.
Photo: AI Generated
प्रदोष व्रत के दिन जरूरतमंद को भोजन, वस्त्र या दान करना भी शुभ होता है. साथ ही, इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनकर महादेव की उपासना नहीं करनी चाहिए.
Photo: AI Generated