17 June 2025
aajtak.in
16 जून को बुध ने आर्द्रा से निकलकर पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. ज्योतिष में पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं.
वहीं, बुध के इस नक्षत्र गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. साथ ही, इस नक्षत्र परिवर्तन से जीवन में कुछ खुशियों का संचार भी होगा.
मिथुन वालों की धन की स्थिति में सुधार होगा. कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. नौकरी में तरक्की के मार्ग खुलेंगे. पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में फायदा हो सकता है. करियर की बाधाएं दूर होंगी.
मिथुन वालों के परिवारवालों के साथ मदभेद कम होंगे. जॉब के लिए अन्य मार्ग खुलेंगे.
कन्या वालों के आय के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. सेहत से जुड़ी समस्याएं कम होंगी. पैसा कमाने के लिए ये वक्त बढ़िया है.
कन्या वालों के लिए नौकरी में बदलाव फायदेमंद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में लोग आपकी सराहना करेंगे.
बुध का नक्षत्र परिवर्तन धनु वालों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. दांपत्य जीवन में चल रही समस्याएं कम होंगी. पेशेवर जीवन अच्छा चलेगा.
धनु वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश से इस समय फायदा होगा और परिवार वालों का भी साथ मिलेगा.