25 अप्रैल बुध मीन राशि में मार्गी होने वाले हैं. मीन को बुध की नीच राशि माना जाता है. ऐसे में इन जातकों की निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो सकती है.
Credit: Getty Images
लेकिन मीन राशि में बुध की सीधी चाल कुछ राशियों को मालामाल भी कर सकती है. आइए जानते हैं कि मार्गी बुध किन राशियों को शुभ परिणाम देंगे.
वृषभ- वृषभ राशि में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आप पैसों की बचत होगी. नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग हैं. अपने स्किल्स के दम पर धन अर्जित करेंगे.
मिथुन- आपको धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. खर्चों में कमी आएगी. विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है.
कन्या- बुध के मार्गी होते ही आप खूब पैसा कमाएंगे. धन आने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. व्यापार फलेगा-फूलेगा. प्रतिद्वंदियों से आगे निकल जाएंगे.
मकर- मार्गी बुध घर में पैसों की बचत करने में मदद करेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. धन अर्जित करने के प्रयासों में सफलता मिलेगी. सुख-शांति का माहौल रहेगा.
मीन- किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने के योग हैं. पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने के भी मौके मिलेंगे. आमदनी के स्रोत भी बढ़ सकते हैं.
बुध के मार्गी होते ही बुधवार के दिन गरीब और जरूरतमंदों को हरी मूंग की दाल, हरी सब्जियां या हरे वस्त्र दान करें. इस दिन गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं.
Credit: Getty Images