7 april 2025
aajtak.in
बुध 7 अप्रैल यानी आज मीन राशि में शाम 4 बजकर 4 मिनट पर मार्गी होने जा रहे हैं. ज्योतिष में बुध की बदलती चाल ज्योतिष में बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है.
बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध सूर्य के सबसे नज़दीक वाला ग्रह है और सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह भी है.
बुध एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 23 और 28 दिन का समय लेते हैं. तो आइए जानते हैं कि बुध के मार्गी होने से किन राशियों को नुकसान होगा.
बुध के मार्गी होने से वृषभ वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. नौकरी में दबाव का सामना करना पड़ सकता है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. सेहत का ख्याल रखना होगा.
बुध के मार्गी होने से कर्क वालों को बहुत ही मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरी बदलने का विचार है तो इस वक्त नौकरी ना बदलें. आर्थिक कार्यों में जल्दबाजी ना दिखाएं वरना नुकसान हो सकता है. प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है.
बुध के मार्गी होने से धनु वालों के जीवन में बाधाएं आ सकती हैं. ऑफिस में वरिष्ठ परेशान कर सकते हैं. खर्चे बढ़ सकते हैं. जीवनसाथी के साथ नोंक झोंक हो सकती है.
बुध का मार्गी होना मकर वालों पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा. रिश्तों में अहंकार ना दिखाएं, नुकसान हो सकता है. कार्यों में दबाव रहेगा लेकिन किसी कार्य में लापरवाही ना दिखाएं. अहंकार ना दिखाएं.
बुध के मार्गी होने से मीन वालों को जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में हानि हो सकती है. स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है. मेहनत करेंगे लेकिन उसके मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा.