6 Apr 2025
Aajtak.in
29 मार्च को शनि देव ने मीन राशि में गोचर किया था. अब इसी राशि में ग्रहों के राजकुमार बुध 7 अप्रैल को यानी कल मार्गी होने वाले हैं.
ज्योतिष शास्त्र में किसी ग्रह के मार्गी होने का मतलब उसकी सीधी चाल शुरू होना है. मीन राशि में मार्गी बुध 5 राशियों को लाभ देने वाला है.
Getty Images
वृषभ- पेशवर जीवन में आपकी तरक्की हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे है. रोग-बीमारियों से मुक्ति पाने के योग हैं.
मिथुन- नौकरी-व्यापार के मोर्चे पर खूब लाभ होगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कलात्माक शैली में निखार आएगा.
Meta/AI
सिंह- धनधान्य की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में मिठास बढे़गी. आय में वृद्धि होगी और नए लोगों से जुड़ाव बढ़ेगा, जिससे लाभ मिलने की संभावना है.
तुला- आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जीवनसाथी के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है. निवेश की योजनाएं लाभ देंगी.
Getty Images
धनु- नए रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.
बुध के मार्गी रहने तक बुधवार को हरे रंग का वस्त्र पहनें. भगवान विष्णु या गणेश जी की नियमित पूजा करें. हरी वस्तुओं का दान करना. लाभ होगा.