बुध को ग्रहों का युवराज कहा जाता है. बुध 27 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध अभी मकर राशि में विराजमान है.
कुंभ राशि में बुध 16 मार्च तक रहेंगे, उसके बाद बुध मीन राशि में चले जाएंगे. बुध का कुंभ राशि में गोचर शाम 04 बजकर 55 मिनट पर होगा.
कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी हो तो परिणाम अच्छे प्राप्त होते हैं. वहीं बुध की खराब स्थिति से जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं.
साथ ही बुध और सूर्य मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे.
आइए जानते हैं कि बुध के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
बुध का यह गोचर वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. छात्रों को मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा.
कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा. दामपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.
बुध के गोचर के दौरान आपके परिवार का माहौल सुखद रहेगा. इस समय आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है.
खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा.
बुध का यह गोचर कुंभ राशि में ही हो रहा है. इस समय आपकी परिवार का सहयोग प्राप्त होगा.
कारोबार से जुड़े लोगों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. आय में वृद्धि हो सकती है.
बुध का यह गोचर मीन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. इस समय निवेश से फायदा हो सकता है.