कल से शनि-बुध आएंगे एक साथ, अगले 70 दिन इन राशियों को रहना होगा सावधान

21 June 2025

aajtak.in

22 जून यानी कल बुध का कर्क राशि में गोचर होने वाला है और बुध कर्क राशि में 30 अगस्त 2025 तक विराजमान रहने वाले हैं.

इसका मतलब, बुध कर्क राशि में 70 दिन तक भ्रमण करेंगे और इस बीच 18 जुलाई 2025 को बुध कर्क राशि में वक्री यानी उल्टी चाल चलेंगे और 11 अगस्त को मार्गी यानी सीधी चाल चलेंगे.

साथ ही, बुध के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव सबसे ज्यादा 2 राशियों पर रहने वाला है जो हैं सिंह और धनु. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, सिंह और धनु पर शनि की ढैय्या भी चल रही है. 

जिसके कारण आने वाले 70 दिन सिंह और धनु वालों के लिए बहुत ही कष्टकारी माने जा रहे हैं क्योंकि इन दोनों राशियों में शनि-बुध की अशुभ युति बनेगी.

तो चलिए जानते हैं कि बुध और शनि के प्रभाव से सिंह और धनु को आने वाले 70 दिनों तक किन परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है. 

बुध के राशि परिवर्तन से सिंह वालों को जीवन में नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके धन खर्च बढ़ सकते हैं जिससे फाइनेंशियल परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. 

सिंह

नौकरी वाले लोगों को अपने शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा. आने वाले समय में जब तक मेहनत नहीं करेंगे तब तक कुछ हासिल नहीं होगा.

धनु वालों को व्यापार से जुड़े फैसलें सोच-समझकर लेने होंगे. धन से जुड़ी समस्याएं जीवन के मार्ग में आ सकती हैं. करियर में लक्ष्य हासिल करते वक्त कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

धनु