8 June 2025
aajtak.in
9 जून 2025 को ग्रहों के राजकुमार बुध और देवगुरु बृहस्पति एक-दूसरे से शून्य डिग्री पर मिलकर पूर्ण युति योग बनाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में यह युति अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है, क्योंकि दोनों ग्रह ज्ञान, बुद्धिमत्ता और शिक्षा के कारक हैं.
बृहस्पति जहां उच्च शिक्षा, धर्म, नैतिकता और जीवन के गूढ़ अर्थों का प्रतीक हैं, वहीं बुध तर्क, संचार, वाणिज्य और विश्लेषणात्मक सोच से जुड़े होते हैं.
इस दिन बुध मृगशिरा नक्षत्र से आर्द्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे. मान्यता है कि इस नक्षत्र में बुध की उपस्थिति व्यक्ति को गहराई से सोचने और अपनी बात प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने की क्षमता प्रदान करती है.
आइए जानते हैं कि इस विशेष योग का किन राशियों पर सबसे अधिक शुभ प्रभाव पड़ेगा.
बुध-गुरु की युति मेष राशि के जातकों के लिए करियर और व्यापार में सफलता के संकेत ला रही है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, जबकि विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा.
यह युति मिथुन राशि में ही बन रही है, जिससे आपके जीवन में व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तरों पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नई सफलताएं और अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं.
इस युति और बुध के नक्षत्र परिवर्तन से आपकी आध्यात्मिक जिज्ञासा बढ़ेगी. जो विद्यार्थी स्कॉलरशिप या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. साथ ही कोई महत्वपूर्ण बिजनेस डील भी फाइनल हो सकती है.
दांपत्य जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. बिजनेस में साझेदारी करने वालों को कोई लाभकारी प्रस्ताव मिल सकता है. हालांकि, किसी भी फैसले में जल्दबाज़ी न करें, सोच-समझकर ही कदम उठाएं.