6 June 2025
aajtak.in
6 जून यानी आज बुध ने मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. मिथुन बुध की स्वयं की राशि है, जहां बुध सबसे ज्यादा मजबूत स्थिति में रहेंगे.
ज्योतिष में बुद्ध को बुद्धि का कारक कहा जाता है और बुध को बुद्धि, वाणी, तर्क और व्यापार का कारक माना जाता है.
बुध जब भी गोचर करते हैं तो उसके प्रभाव विभिन्न राशियों पर अलग-अलग पड़ता है, जिससे कुछ राशियों के लिए लाभ और कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों भी हो सकती हैं.
बुध का गोचर मेष वालों के तीसरे भाव में होने जा रहा है. यह गोचर परिवारवालों के साथ विवाद करवा सकता है. धन हानि हो सकती है. कार्यों में नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
बुध का गोचर कर्क वालों के द्वादश भाव में होने जा रहा है. खर्चे बढ़ सकते हैं. साथ ही कर्क वालों को मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बुध का गोचर भाग्य भाव में होगा. कार्यों में अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होंगे. जीवन में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, धन और सम्मान में हानि हो सकती है.
बुध का गोचर धनु वालों के सप्तम भाव में होगा. अनजान लोगों से विवाद हो सकता है. इस समय किसी भी तरह के उधार और लेन-देन आपको हानि दे सकता है. कार्यस्थल पर विवाद और झगड़े से बचने की जरूरत है.
कुछ जातकों का अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विवाद हो सकता है. इस अवधि के दौरान अपने शब्दों के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है. ऑफिस की हर राजनीति से भी दूर रखें. इस दौरान आपके शत्रु सक्रिय होंगे.