बुध ग्रह 07 जून को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध का यह गोचर शाम 07 बजकर 41 मिनट पर होगा.
वहीं, गुरु और चंद्रमा के मकर राशि में एक साथ होने के कारण गजकेसकी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी राजयोग बेहद महत्वपूर्ण और शुभ योग कहलाता है. साथ ही बुध बुद्धि, तर्क, सफलता के कारक है.
बुध का गोचर और गुरु और चंद्रमा के द्वारा बनने जा रहे गजकेसरी योग का प्रभाव देश दुनिया और मानव पर भी पड़ेगा.
आइए जानते हैं कि बुध गोचर के द्वारा बनने जा रहे गजकेसरी राजयोग से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे.
विदेश में नौकरी और शिक्षा का संयोग बन रहा है. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सभी कार्य समय से पूरा करेंगे.
सेहत अच्छी रहेगी. ज्यादा पैसा आने से आपको आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. छात्रों के लिए ये समय अच्छा है.
पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. करियर और कारोबार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बिजनेस में उन्नति प्राप्त होगी.
परिवार के साथ ज्यादा समय बिताएंगे. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. व्यापार में ऊंचाइयां हासिल होंगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.
इस समय तुला राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. शेयर मार्केट में निवेश करने से लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदी बढ़ सकते हैं.
नौकरी और करियर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. रुका हुआ पैसा वापिस आ सकता है. रिश्तों में मजबूती आएगी. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ये समय अच्छा है.