27 July 2025
PC: AI Generated
सौरमंडल में सबसे छोटा ग्रह बुध है. बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. बुध ग्रह सूर्य के सर्वाधिक निकट है. बुध ग्रह को बुद्धि का देवता गया है.
PC: AI Generated
बुध मुख्यत: पृथ्वी तत्व का ग्रह है. इसके पास दो राशियां हैं- मिथुन और कन्या.
दरअसल, मिथुन राशि वायु तत्व की राशि है और कन्या राशि पृथ्वी तत्व की राशि है. दोनों राशियों का स्वभाव और भाग्य बिल्कुल अलग अलग होता है. दोनों के जीवन के रास्ते भी अलग होते हैं.
PC: AI Generated
कन्या राशि बुध के ज्यादा निकट होती है तो वहीं, मिथुन राशि शनि के ज्यादा निकट होती है.
PC: AI Generated
मिथुन बुध की राशि है और शनि यहां पर भाग्य बढ़ाने वाला माना जाता है. यह राशि आकर्षण और बुद्धिमता की राशि मानी जाती है.
Credit: Pixabay
यह राशि हाजिरजवाब, चपल और आकर्षक होती है. इनका आकर्षण विपरित लिंग के प्रति ज्यादा होता है.
कन्या राशि के स्वामी भी बुध ही है और यह राशि पृथ्वी तत्व की सबसे बड़ी राशि है.
Credit: Pixabay
इस राशि में चालाकी, वाकपटुता और प्रबंधन के गुण होते हैं. इस राशि के लोग धन के मामले में भाग्यवान होते हैं.
Credit: Pixabay