बुध होने वाला है अस्त, इन 3 राशियों के नौकरी-कारोबार पर होगा बुरा असर

By Aajtak.in

ज्योतिष शास्त्र में बुध को ज्ञान बुद्धि, व्यापार आदि का कारक ग्रह माना गया है. बुध 7 जून को वृष राशि में जाएंगे और 19 जून को अस्त हो जाएंगे.

ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध 19 जून को सुबह करीब सवा 7 बजे वृषभ राशि में अस्त होंगे और 12 जुलाई को पुन: उदयवान हो जाएंगे.

ज्योतिषविदों का कहना है कि अस्त होकर बुध तीन राशि के जातकों को नुकसान दे सकता है. इन राशियों को कुछ दिन संभलकर रहना होगा.

वृषभ- बुध वृषभ राशि के लग्न भाव में अस्त होगा. बुध के अस्त होते ही आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. आर्थिक परेशानियां घेर सकती हैं.

अस्त बुध नौकरीपेशा लोगों को भी प्रभावित करेगा. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट के लिए की गई मेहनत पर पानी फिर सकता है.

कर्क- अस्त बुध से कर्क राशि वालों को भी सावधान रहना होगा. व्यापार में नुकसान की संभावनाएं हैं. पैसों की बचत मुश्किल से होगी.

सिंह- बुध के अस्त होते ही सिंह राशि वालों का भाग्य सुस्त पड़ सकता है. अत्यधिक परिश्रम के बाद ही आपको सफलता मिल पाएगी.

करियर में लक्ष्य को हासिल करने के लिए आपको बड़ी चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में भी खटास पड़ सकती है.