16 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में गोचर होने जा रहा है और इससे 3 दिन पहले ही बुध धनु राशि में वक्री होंगे.
दरअसल, 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य बुध की युति होगी, जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुधादित्य योग बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं कि जिसकी कुंडली में बुधादित्य योग का निर्माण होता है उन जातकों को धन की प्राप्ति होती है.
यह बुधादित्य योग धनु राशि में लगभग 13 दिनों तक रहेगा. तो आइए जानते हैं कि बुधादित्य योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
बुधादित्य योग से मेष वालों के वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. रचनात्मक कार्यों को ज्यादा बढ़ावा देंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं.
बुधादित्य योग कर्क वालों के लिए लाभकारी रहेगा. व्यावसायिक मामलों में लाभ पाएंगे. निवेश के लिए यह समय शुभ माना जा रहा है. पैतृक संपत्ति से अचानक से लाभ हो सकता है.
बुधादित्य योग धनु राशि में बनने जा रहा है. कार्यक्षेत्र में अच्छे समाचार मिलेंगे. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपकी तरफ जाएगा. आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
बुधादित्य योग से कुंभ वालों के जीवन में सुधार होगा. ये योग कुंभ वालों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. विभिन्न अवसरों और स्रोतों से धन का लाभ होगा.